DU Admissions 2020 | शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, विस्तार से जानने के लिए पूरा पढ़े | दिल्ली यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (DU Admission Form 2020)

DU Admission 2020


दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाह रहे स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए इंतजार करना  खत्म हो गया , दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) दिनांक 20 जून 2020 से एडमिशन /नामांकन का प्रोसेस/प्रक्रिया शुरू करने वाला है, एडमिशन संंबंधित जानकारी आधिकारिक/ऑफिसियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी किये जाने की सम्भावना है,इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भी जारी किए जाएंगे। 20 जून 2020 से  DU (डीयू) में रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जाएगा और आवेदक 4 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.DU नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के माध्यम से भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है| 

किस कोर्स में एडमिशन .होगा:-
यह एडमिशन प्रोसेस सम्भावित कोर्स:-  ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एम फील और पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के लिए होगा । 

इसके परीक्षा कब आयोजित की हो सकता/सकती है:-
12 यूजी (UG) कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के लिए संभावित तिथियां 27 जुलाई से 10 अगस्त तक तय की गई हैं।

इन्हें भी जाने:-
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए लीक पर क्लिक करे:-


ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट को चेक करें:-

http://du.ac.in/du/index.php?page=admissions-2


Post a Comment

0 Comments