इस आर्टिकल में हम शमनीय मामले को न्यायालय में समाप्त करने हेतु सुलहनामा कैसे लिखेंगे इसके बारे में एक फॉर्मेट देखेंगे, आइए तो हम विस्तार पूर्वक एक फॉर्मेट के माध्यम से समझे । नीचे दिए फॉर्मेट की तरह से आप न्यायालय में सुलहनामा लिखकर दायर कर सकते हैं ।
अगर आप किसी भी प्रकार का ड्राफ्टिंग करवाना चाहते हैं तो मेरे व्हाट्सएप 7277404983 नंबर पर व्हाट्सएप करें।
सुलहनामा लिखने हेतु निम्न की आवश्यकता होगी-
थाना कांड संख्या ,
अभियुक्त का नाम ,
सूचक का नाम ,
किस धारा में प्राथमिकी हुई है या किस धारा में संज्ञान हुआ है।
https://youtube.com/@neerajlegaladvisor
नीचे सुलहनामा का एक फॉर्मेट तैयार करके आपको दिखा रहा हूं इसी भांति का आप सुलहनामा लिखकर न्यायालय में दायर कर सकते हैं :-
न्यायालय ,
श्रीमान .....कुमार दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी
हाजीपुर ,वैशाली
बिदुपुर थाना कांड संख्या ००/२०२२
धारा - 341 ,323,34 भारतीय दंड संहिता
सरकार
बनाम
नीरज .......... अभियुक्त
https://youtube.com/@neerajlegaladvisor
सुलहनामा
उक्त वाद के दोनों पक्षकार राजी खुशी बिना किसी जोर दबाव के आपसी बातचीत के जरिए सुलह समझौता कर लिए हैं और न्यायालय में भी वाद को समाप्त करना चाहते हैं , वाद की सभी धाराएं समनिय है ।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि इस सुलहनामा के आलोक में वाद की कार्यवाही समाप्त करनेकी कृपा प्रदान करें
हस्ताक्षर उदाला हस्ताक्षर मुद्दई
https://youtube.com/@neerajlegaladvisor
Drafting format :- https://www.neerajlegaladvisor.in/search/label/Drafting?&max-results=6&m=1
0 Comments