प्रिय पाठक,
मै नीरज कुमार आपका अपने वेबसाइट www.neerajlegaladvisor.in में स्वागत करता हूँ।मैं बिहार राज्य के माध्यम वर्गीय परिवार से हूँ। एक माध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कितनी समस्याओं को सामना करना पड़ता है ये मेरे से बेहतर कौन समझ सकता है । इस वेबसाईट को बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी लॉ कॉलेज के छात्र / छात्रा जो अभी llb कर रहे है या जो न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते है वे निःशुल्क मेरे वेबसाइट से अध्ययन कर परीक्षा में अच्छे अंक से सफल हो सकते है। मेरा मकसद आम जनता को कानून से अवगत कराना और विधिक सहायता प्रदान करना है। आशा करता हूँ मेरे वेबसाइट से अध्ययन करने वाला गरीब परिवार का बेटा/बेटी भी सफलता को अवश्य प्राप्त करेंगे। भारत के विकास में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।इस वेबसाईट पर लॉ से सम्बंधित स्ट्डी मेटेरियल, ज्यूडिशियल एग्जाम से सम्बंधित मेटेरिल, पेटिशन का सेम्पल, ज्यूडिशियरी के प्रश्न एवं उत्तर, पेटिशन लिखने का तरीका,ड्राफ्टिंग का तरीका, कोट में पैरवी करने का तरीका, llb के विषयों का सरल नोट्स ,न्यायिक सेवा की तैयारी का तरीका ,परीक्षा परिणाम, सामान्य जानकारियाँ, जॉब,प्रतियोगिता परीक्षा सम्बंधित बाते आदि से सम्बंधित अध्ययन सामग्री का प्रकाशन किया जाएगा।
इस वेबसाईट पर हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के माध्यम से अध्ययन सामग्री प्राकाशित
किया जाएगा , हर सम्भव अध्ययन सामग्री को त्रुटि रहित प्रकाशित करने का प्रयत्न किया जाएगा, अगर फिर भी किसी अध्ययन सामाग्री में त्रुटि दिखाई दे तो कृपया हमें बताने का कष्ट करें हम उस त्रुटि को यथाशीघ्र दूर करने का प्रयत्न करेंगे। मेरा वेबसाइट आपके लिए लाभप्रद होता है तो कृप्या सब्सक्राइब अवश्य करे। इस वेबसाईट को बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव अवश्य दे।