सुलहनामा

 

न्यायालय,

 श्रीमान एसीजेएम 

 मुजफ्फरपुर 

थाना कांड संख्या 256 / 22

 धारा 147 148 149 341 323 324 307 457 380 354b 504 506 आई.पी.सी. 

सरकार द्वारा x....... मुदई

 बनाम  

Y.......... वगैरह 

                   सवाल सुलहनामा

 उपरोक्त वाद के दोनों पक्षकारों के बीच राजी खुशी बिना जोर दबाव के आपस में सुलह समझौता हो गया है । अब पक्षकारों के बीच कोई झगड़ा वो मतभेद नहीं है इसलिए दोनों पक्षकार राजी खुशी यह सुलहनामा तैयार कराकर वो अपना - अपना हस्ताक्षर / निशान बनाकर श्रीमान के विचारार्थ प्रस्तुत कर रहे हैं।

 अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि इस सुलहनामा के आलोक में वाद की कार्यवाही समाप्त करने की कृपा  प्रदान किया जाए।

हस्ताक्षर मुदालह


 हस्ताक्षर मुदई


  



किसी केस में सुदामा नामा कैसे लिखते हैं सुलहनमा फॉर्मेट सुलहनामा कैसे लिखें कंप्रोमाइज पिटिशन कैसे लिखें हिंदी में सुलहनामा किस तरह लिखा जाता है किसी केस में सुदामा कब और कैसे डालें सुलहनामा लिखने के प्रकार


Post a Comment

0 Comments