IGNOU last date for submission of Assignments for June 2020 Term-end-Examination has been extended | इग्नू असाइंमेंट सब्मिशन की अंतिम तारीख आगे बढा दी गयी है।

IGNOU (इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय) जून सत्र (JUNE TERM END EXAM TEE 2020) के छात्रों को असाइंमेंट जमा करने लिए एक और मौका दी है । 
आपको सबसे पहले बता दे कि जैसा कि पूर्व में 15 जून तक असाइंमेंट सब्मिट करने का तारीख निश्चित किया गया था जिसको बढ़ा कर 30 जून असाइंमेंट सब्मिशन का अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। इग्नू के जून सत्र से अध्ययन करने वाले जो छात्र अभी तक अपना असाइंमेंट(assignment) सब्मिट नही किये है वे 30 जून से पहले जरूर सबमिट करें। कोरोना (COVID19) जैसी महामारी के कारण इग्नू पहली बार ऑनलाइन असाइंमेंट सबमिट करने का मौका दिया है। छात्र आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना असाइंमेंट अपने रीजनल सेंटर को मेल कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए इग्नू के अधिकारिक वेबसाइट को देखे:- www.ignou.ac.in


इग्नू (IGNOU) के रीजनल सेंटर का वेबसाइट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे:- 


इन्हें भी जाने:-
(1) इग्नू में नामांकन प्रक्रिया, असाइंमेंट जमा करने की तारीख, इग्नू परीक्षा की जानकारी आदि ignu की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे:-

Post a Comment

0 Comments