इग्नू की सम्पूर्ण जानकारी ,नामांकन से लेकर पास आउट होने तक कि जानकारी,IGNOU , How to get admission in ignou,how to get register in ignou

IGNOU ( INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY) इग्नू


इग्नू भारत के बड़े  यूनिवर्सिटीयो में से एक है । IGNOU का स्टडी सेंटर लगभग लगभग भारत के हर जिलो उपलब्ध हैं। जो छात्र , छात्रा जॉब या सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी के साथ साथ अपना पढ़ाई जारी रखना चाहते है या उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वे आसानी से इग्नू से अपनी मनपसंद कोर्स कर सकते है। रेगुलर यूनिवर्सिटी के डिग्री के समान ही इग्नू के डिग्री की मान्यता है। एक सत्र में आप एक ही क्रोस कर सकते है , एक सत्र में एक से ज्यादा कोर्स करना अवैध है। आप एक सत्र में रेगुलर और डिस्टेंस से ( दो ) कोर्स एक साथ भी नही कर सकते। 

एडमिशन के लिए इग्नू एक साल में दो मौका देती है । उम्मीदवार/विद्यार्थियों को जुलाई सत्र और जनवरी सत्र दोनो में से जो भी सुविधाजनक सत्र लगे अपना नामांकन करा सकते है


ADMISSION AT IGNOU :


इग्नू में उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो में से किसी एक माध्यम के द्वारा अपना एडमिशन कारा सकते है।


इग्नू में नामांकन के लिए योग्यता:-


बैचलर डिग्री कोर्स (ग्रेजुएशन) - 10+2(इंटर पास)

मास्टर डिग्री कोर्स - बैचलर डिग्री 

पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा (PGD) - बैचलर(ग्रेजुएशन)



इग्नू द्वारा निम्न कोर्स कराई जाती है:

Bachelor's degree

Masters degree

P.G. Diploma

P.G and advance diploma

P G and advance certificate

Doctoral degree 

Etc...


नोट- llb(3years/5years) कोर्स और MBBS कोर्स उपलब्ध नहीं है।


इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर कोर्स लिस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे-




इग्नू में  ऑनलाइन नामांकन की सम्पूर्ण जानकारी--



इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एड्मिसन के लिए निम्न सामग्रियों की आवश्यकता होती है:

1 पासपोर्ट साइज फ़ोटो (100kb से कम)

2 सिग्नेचर( 100 kb से कम)

3 आयु प्रूफ ( 400kb तक)

4 शैछनिक योग्यता पत्र( 400kb तक)

5 जाती प्रमाण पत्र(400kb तक)

6 ईमेल आईडी

7 मोबाइल नंबर

8 अनुभव प्रमाण पत्र

 इग्नू में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को एड्मिसन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:

स्टेप 1 - इग्नू का अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे

स्टेप 2 - अपने सत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

स्टेप 3 अपना ईमेल आईडी, नाम, पिता का नाम जन्म तारीख आदि को भर दे

स्टेप 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद एक बाद पूरे डिटेल की चेंकिग कर ले

स्टेप 4 सबमिट पर क्लिक करे

स्टेप 4 आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा उसको सेव कर ले।


अगर आप अपना एडमिशन स्टेटस देखना चाहते है तो नीचे दिए लीक पर क्लिक करे-






इग्नू में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:-


Step 1 - IGNOU का official website open करे

Step 2 - home page पर ऑनलाइन एडमिशन का option hoga उस पर क्लिक करे

Step 3 - अपना यूजर नेम और पासवर्ड टाईप करे(username or password रजिस्ट्रेशन वाला ही डालना है)

Step 4 - ऑनलाइन फॉर्म को  भरना शुरू करे

Step 5 - अपना personal details, qualification, course, correspondence details etc fill up करे

Step 6 - ऑनलाइन फॉर्म में भरे गए डिटेल की जाँच करें

Step 7- submit पर क्लिक करे।

Step 7 - आपके फॉर्म सबमिट करते ही आपको एडमिशन का मैरेज आ जायेगा।

एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए लीक पर क्लिक करे-




अगर आप अपना एडमिशन स्टेटस देखना चाहते है तो नीचे दिए लीक पर क्लिक करे-





इग्नू परीक्षा कब आयोजित की जाती है?


इग्नू के जुलाई सत्र की परीक्षा सम्भावित महीना जून तथा जनवरी सत्र की परीक्षा सम्भावित महीना दिसम्बर से जनवरी माह में आयोजित की जाती है।

Hall Ticket/Admit Card के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे:-

इग्नू का Assignment  कब जमा होता है?


Assignment डाऊनलोड करे:-

इग्नू का Assignment परीक्षा से पहले जमा किया जाता है। उदाहरण के लिए जुलाई सत्र का  Assignment सम्भावित महीना  फरवरी-मार्च तक जमा करना होता है।


अपने Assignment का स्टेटस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे-


IGNOU Assignment submission deadline 2020 (june session) इग्नू(Ignou) असाइमेन्ट जमा करने का अंतिम दिन जानने के लिये लिंक पर क्लिक करें:- https://www.neerajlegaladvisor.in/2020/06/ignou-last-date-for-submission-of.html


Ignou ka result kb aata hai?


Ignou के परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा खत्म होने के 2 से 3 महीना के अंदर घोषित कर दी जाती है।


अपना रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे:





अपना ग्रेड कार्ड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे:


इग्नू की विशेषता:-


आयु की कोई सीमा निर्धारित नही है ।

फेल होने के बाद फिर से परीक्षा देने का मौका ।

आवश्यकता के अनुसार स्टडी सेंटर बदलने की सुविधा।

देश के अधिकतर जिलो में स्टडी सेंटर।

जॉब/नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखने की सुविधा।


Previous Year Question Papers:



ऑनलाइन Assignment कैसे जमा करें:

कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए इग्नू ने अपने छात्रों (विद्यार्थियों) को ऑनलाइन Assignment जमा करने की सुविधा दी है। छात्र अब अपना ऑनलाइन Assignment जमा कर सकते है। ऑनलाइन Assignment जमा करने के लिए इग्नू द्वारा दिये गए दिशा निर्देश का पालन करना (अनिवार्य)  होगा।



इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन Assignment जमा करने की प्रक्रिया:-

स्टेप1- अपने हाथ से लिखे गए Assignment को स्कैन करे

स्टेप2- अपने Assignment को  इग्नू के Regional center (आपका अपना रीजनल सेेंटर) के ईमेल पर अपने 9 अंक के Enrollment no के साथ सबमिट करे।


नोट- इग्नू से जो छात्र अपना अध्ययन करते है उनके कोर्स के पूरा होने के बाद इग्नू द्वारा उसका परीक्षा परिणाम(रिजल्ट) को पोस्ट (डाक) के द्वारा विद्यार्थियों के घर पर भेज दिया जाता है ।



उपरोक्त जानकारी सही होने की 90% सम्भावना है, ज्यादा जानकारी के लिए इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट को देखे।


Post a Comment

0 Comments