Samples and model questions
law Of Tort & cons.p.Act Question 2020
LLB 2 / BALLB /Pre law 4 Marks- 100
BALLB 4
LLB 2
- अपकृत्य को परिभाषित करे,अपकृत्य के आवश्यक तत्वो की व्याख्या करें।
- आंशिक असावधानी की विवेचना करे,आंशिक असावधानी में कौन कौन प्रतिरक्षाये प्राप्त है?
- दुष्कृती विधि से आप क्या समझते है? संविदा एवं दुष्कृति विधि में अंतर स्प्ष्ट कीजिये
- हमला से आप क्या समझते है? हमला एवं संप्रहार में अंतर स्प्ष्ट करे।
- उपताप (न्यूसेंस) की परिभाषा दे? लोक उपताप एवं निजी उपताप की विस्तार से व्याख्या करें
- अपकृत्य विधि के कठोर दायित्त्व से आप क्या समझते है? निर्णीत वादों सहित समझाये।
- उपभोक्ता संरक्षण हेतु राज्य आयोग के क्षेत्राधिकार ,प्रक्रिया एवं कार्यो की व्याख्या करें।
- उपभोक्ता संरक्षण हेतु केंद्र आयोग के क्षेत्राधिकार ,प्रक्रिया एवं कार्यो की व्याख्या करें।
- उपभोक्ता अधिनियम 1986 के अंतर्गत कौन कौन संरक्षण एवं अनुतोष प्राप्त किया जा सकता है?
- मानहानि को परिभाषित करें, निर्णीत वादों सहित व्याख्या करें।
- निम्नलिखित पर टिप्पणी करें:-
- मानहानि
- प्रहार
- उपभोक्ता
- कमी
- सेवा
- निर्माण
- व्यक्ति
- उपताप
- दैवी कृत्य
- जहाँ अधिकार है वहाँ उपचार भी है
- बिना क्षती के हानि
- बिना हानि के क्षती
- स्वयं प्रमाण
- इन्हें भी देखे:-
0 Comments