बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 | बिहार विधानसभा चुनाव 2020 | वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे?


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
विधानसभा चुनाव से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कौन सा फॉर्म भरे?
  • मतदाता सूची/वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए  फॉर्म 6 भरे।
  • देश से बाहर (विदेश में) में बसे भारतीय नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए फॉर्म 6A भरे।
  • निर्वाचन नामावली में  से नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरे।
  • मतदाता सूची में अपना नाम सुधार करवाने के लिए फॉर्म 8 भरे।
  •  एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण के लिए फॉर्म 8A भरे।

निर्वाचन नामावली में अपना नाम कैसे चेक करें?

स्टेप 1= सबसे पहले आप निर्वाचन आयोग की  वेबसाइट (www.nvsp.in) को ओपेन करे।
स्टेप 2 = वेबसाइट के home page पर ही Search in Electoral Roll ऑप्शन होगा आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप जैसे ही उस पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
स्टेप 3= अब मतदाता सूची में नाम खोजने के लिए दो ऑप्शन(तरीका) दिखाई देगा।
स्टेप 4= एक तरीका में आप नाम,पिता के नाम,विधानसभा क्षेत्र, जन्म तिथि की सहायता से आप अपना नाम देख सकते है तथा दूसरे तरीके में आप पहचान पत्र के क्र. संख्या (पत्र क्रमांक/EPIC NO) की सहायता से नाम देख सकते है।



निर्वाचन नामावली में अपना नाम मैसेज द्वारा कैसे चेक करें?
निर्वाचन नामावली में अपना नाम मैसेज द्वारा  चेक 
करने लिए आपको अपने मोबाइल में ELE लिखने के बाद स्पेस देना होगा उसके बाद आपको  मतदाता पहचान संख्या  लिख कर 56677 पर भेजना होगा।
उदाहरण के लिए मान लीजिए मेरे मतदाता पहचान संख्या ****000000 है। मुझे मतदाता सूची में अपनी नाम देखनी है, तो मुझे अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ELE ****000000 टाइप करने के बाद 56677 पर सेंड करना होगा।
नोट :- यह प्रक्रिया बिहार,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के मतदाताओं के लिए है।

ज्यादा जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग के वेबसाइट अथवा निर्वाचन आयोग की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

 चुनाव से सम्बंधित पूछताछ एवं अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप Helping Number 1950 पर कॉल कर सकते है।

निर्वाचन आयोग की  वेबसाइट : www.nvsp.in

Post a Comment

0 Comments