इग्नू एडमिशन 2020 | इग्नू में नामांकन लेने की तारीख आगे बढ़ी | जानिए जुलाई सेशन के लिए कब तक होगा रजिस्ट्रेशन?


नमस्कार दोस्तो , आशा करता हूँ आप कुशल होंगे। दोस्तो इस आर्टीकल में हम आपके समक्ष एक सूचना प्रस्तुत कर रहे है ,जो छात्र छात्राएं इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी में जुलाई सेशन में एडमिशन लेना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश अब तक अपना नामांकन नही करा पाए है तो वैसे विद्यार्थियों को IGNOU के द्वारा एक बार और मौका दिया गया है। अब इक्छुक / जो छात्र-छात्राये इग्नू के जुलाई सत्र में अपना एडमिशन करना चाहते है वे अपना एडमिशन 16 अगस्त तक करा सकते है। 
अब इग्नू (Indira Gandhi National Open University) में 16 अगस्त तक नामांकन कराया जा सकता है।
Ignou Admission 2020 -
Ignou : Last Date of Admission 16th August

ऑनलाइन आवेदन एवं ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने में निम्नलिखित की आवश्यकता हो सकती है:- ( ignou online admission required documents )

  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • हाल का खिंचा गया फोटो (स्कैन किया हुआ 100 kb तक)
  • हस्ताक्षर/signature (स्कैन किया हुआ 100 kb तक)
  • उम्र प्रमाण पत्र/age proof (स्कैन किया हुआ 200 kb तक)
  • Experience certificate (स्कैन किया हुआ 200 kb तक)
  • Educational qualification ((स्कैन किया हुआ 200 kb तक)
  • BPL CERTIFICATE {गरीबी रेखा से नीचे आने वाले के लिए} (स्कैन किया हुआ 200 kb तक)
  • पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग इन तीनो में से किसी एक का उपयोग कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया:- ( ignou Registration Process 2020 )
  • सबसे पहले आप  गूगल या किसी सर्च इंजन में ignou का ऑफिसियल (आधिकारिक) वेबसाइट ओपन करें।
  • इग्नू के होम पेज पर आपको " online programs on offer date extended upto 16th August " लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर सेलेक्ट करे।

  • उसके बाद आपके सामने click here new registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब वहाँ पर कुछ दिशा निर्देश दिए गए है , आप उसको पढ़ ले। उसके बाद दिशा निर्देश के नीचे में "student registration form " दिखाई देगा।
  • "student registration form "में आपको अपने लिए एक user name and password बनाना होगा ,उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,captca code डालना होगा , उसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते है आपके मोबाइल पर एवं आपके ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज प्राप्त होता है।

(नोट-अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड याद रखे या कही पर लिख दे जिससे आपको भविष्य में सुविधा हो सके)


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:- ( ignou Admission Process 2020 )
  • सबसे पहले आप  गूगल या किसी सर्च इंजन में ignou का ऑफिसियल (आधिकारिक) वेबसाइट ओपन करें।
  • इग्नू के होम पेज पर आपको " online programs on offer date extended upto 16th August " लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद नीचे के तरफ आपको Registered user login का ऑप्शन होगा पर अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालें फिर chaptcha code भरे एवं उसके बाद login पर क्लिक कीजिए।

  • अब login होने के बाद अपना आवेदन फार्म भर सकते है।
इन्हें भी जाने:-
NAD ID क्या है? सभी Students के लिए अनिवार्य क्यो है? जानने के लीये नीचे दिए लीक पर क्लिक करें:-

रॉफेल क्या है? राफेल से सम्बंधित प्रश्न जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जा सकते है ,पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए:-

(आर्टीकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो कृपया contact us में अपना प्रश्न जरूर लिखे,हम आपके प्रश्नों का उत्तर 48 घण्टे के अंदर देंगे। धन्यवाद ,जय हिंद, जय भारत।)

Post a Comment

0 Comments