प्रश्न. समन मामला एवं वारंट मामला में अंतर स्पष्ट करें?
समन मामला एवं वारंट मामला में निम्नलिखित अंतर है:-
(1) समन मामला (summon case) को दंड प्रक्रिया संहिता (Cr.P.C.) की धारा 2(ब) में परिभाषित किया गया है।
जबकि वारंट मामला (warrant case) को दंड प्रक्रिया संहिता (Cr.P.C.) की धारा 2(भ) में परिभाषित किया गया है।
(2) समन मामला (summon case) साधारण प्रकृति का होता है।
जबकि वारंट मामला (warrant case) गम्भीर प्रकृति का होता हैं।
(3) समन मामला में जुर्माना या 2 वर्ष तक के कारावास से दण्डित किया जा सकता हैं।
जबकि वारंट मामला में दो साल से ज्यादा के कारावास ,मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास आदि दण्डो से दण्डित किया जा सकता है।
0 Comments