जब किसी के ऊपर f.i.r. हो जाए तो क्या करें?


Q. जब किसी के ऊपर f.i.r. हो जाए तो क्या करें?

जब किसी व्यक्ति पर एफ आई आर हो जाए और वह व्यक्ति अभी तक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है तो प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही या पता चलते ही अपने संबंधित कोर्ट या कहे तो अपने नजदीकी कोर्ट  में जाकर  किसी अधिवक्ता से अपने अग्रिम जमानत कराने के बारे में  कहें ताकि आपका बेल/जमानत हो सके ।

 परंतु नामित व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तो इस स्थिति में आप किसी वकील / अधिवक्ता / कानूनी सलाहकार से संबंधित प्राथमिकी / केश के  बारे में सलाह लेकर वकील साहेब से जमानत की प्रार्थना पत्र दायर करने का निवेदन करे।

कानूनी सलाह के लिए 7277404983 पर व्हाट्सएप करें।

Post a Comment

0 Comments