बयान का फॉर्मेट फैमिली कोर्ट में बयान कैसे लिख कर दे इसका फॉर्मेट नीचे दिया हुआ है आप नीचे दिए फॉर्मेट को देखकर समझ सकते हैं आप समक्ष के बाद नोटर पब्लिक का जो मोहर लगता है वहां पर मोहर लगवा लीजिएगा नाम लिख लीजिएगा।
परिवार न्यायालय में बयान का कैसे लिखें परिवार न्यायालय में बयान कैसे दें परिवार न्यायालय में बयान किस प्रकार लिखकर दाखिल करें
समक्ष,
श्री.................... नोटरी पब्लिक
वैशाली
ब न्यायालय ,
श्रीमान प्रधान न्यायाधीश महोदय,
परिवार न्यायालय वैशाली ।
मैट्रिमोनियल वाद संख्या 325
X......... आवेदक
बनाम
Y........ विपक्षी
आवेदक साक्षी संख्या ....
दिनांक ....... 2022
शपथ पत्र
मैं yx पिता a उम्र करीब 42 वर्ष साकिन bb थाना नगर जिला वैशाली अल्लाह को हाजिर वो नाजिर मानकर सच सच बयान करता हूं:-
यह कि मैं आवेदक एवं विपक्षी को जानता वो पहचानता हूं।
यह कि आवेदक मेरा भगिना है तथा विपक्षी मेरी भगिन पतोह है।
यह की विपक्षी वो विपक्षी के परिवार वाले लालची प्रवृत्ति वो धूत किस्म के व्यक्ति हैं।
यह कि विपक्षी आवेदक वो आवेदक के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट वो झगड़ा झंझट करती रहती है और घर पर बगैर सूचना दिए घर से भाग जाती है।
यह कि आवेदक विपक्षी को बुलाकर अपने घर लाता है और सही ढंग से रहने का सलाह देता है परंतु विपक्षी पर आवेदक की बातों का कोई असर नहीं होता है ।
यह की आवेदक भूमिहीन व्यक्ति है तथा दर्जी का काम करता है तथा काम के अनुसार मजदूरी मिलती है जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण का काम चलता है।
यह कि आवेदक एवं विपक्षी के बीच सरपंच ,पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में कई बार पंचायती हुई तथा विपक्षी आवेदक के घर नहीं आई ।
यह कि मेरा उपरोक्त बयान सही है ।
शपथकर्ता
मैं शपथकर्ता पुनः घोषणा वो एकरार करता हूं कि इस शपथ पत्र में दी गई सारी बातें मेरी जानकारी में सही वो दुरूस्त है।
पहचानकर्ता अधिवक्ता। शपथ कर्ता
0 Comments