UGC EXAM GUIDELINES 2020 : UGC की गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी मोहर | बिना परीक्षा प्रमोट नही हो सकते छात्र |

 


  • UGC  एग्जाम गाइडलाइंस एवं विश्वविद्यालयों के परिक्षाओ के अंतिम वर्ष के परीक्षा पर SUPREME COURT का फैसला आ गया है। 
  • UGC (University Grant Commission) के द्वारा जारी किए गए फाइनल ईयर के परीक्षाओ से सम्बंधित Guidelines पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना मुहर लगा दिया है।

  • यूजीसी (University Grant Commission) ने 6 जुलाई 2020 को भारत के सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितम्बर 2020 तक फाइनल ईयर के अंतिम वर्ष के परीक्षा को आयोजित कराने के  निर्देश दिए थे।
  • उच्चतम न्यायालय (SC) ने  कहा  जो राज्य 30 सितंबर तक फाइनल वर्ष की परीक्षा आयोजित नही कर सकती तो वैसे राज्य इसकी सूचना UGC देंगे।

Post a Comment

0 Comments