Skj law college | Extension of date for submission of Special/crash course fee | एसकेजे लॉ कॉलेज ने स्पेशल/क्रेस कोर्स के शुल्क को जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाया

 Skj law college muzaffarpur ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके Special/crash course के शुल्क की भुगतान करने की तिथि को 22 सितंबर तक बढ़ा दिया है। अब तक जो छात्र-छात्राये Special/crash course का शुल्क जमा नही किये है वे 22/09/2020 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है।  आपको बता दे कि जो छात्र छात्रायें रेगुलर क्लास नही करते तथा जिनका कक्षा में   उपस्थित 75% से कम होता है उनको Special/crash course का शुल्क जमा करने के बाद Special/crash course करना होता है। law college के द्वारा वर्ष 2020 में Special/crash course का शुल्क 3000 (तीन हजार) निर्धारित किया गया है।


SKJ law college muzaffarpur के द्वारा जारी किया गया नोटिस:-


ज्यादा जानकारी के लिए कॉलेज के वेबसाइट को देखे अथवा कॉलेज से सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments