कोविड सर्टिफिकेट में सुधार करने की प्रक्रिया | ऐसे सुधार सकते हैं कोविड सर्टिफिकेट

क्या आपके कोविड सर्टिफिकेट में आपका नाम,जन्म तिथि, पहचान संख्या,लिंग आदि में कुछ गलती हो गई हैं? अगर आप अपने कोविड सर्टिफिकेट में नाम,लिंग,पहचान संख्या आदि में सुधार करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया से आप अपने कोविड सर्टिफिकेट में सुधार कर सकते है।

Q. Covid certificate में नाम कैसे सुधारे?
Q. कोविड सर्टिफिकेट में जन्मतिथि कैसे सुधारे?
Q. कोविड सर्टिफिकेट में पहचान पत्र की संख्या को कैसे सुधारे?
Q. कोविड सर्टिफिकेट में लिंग कैसे सुधारे?

कोविड सर्टिफिकेट में सुधार की प्रक्रिया :
चरण 1:
सबसे पहले आप https://selfregistration.cowin.gov.in पर जाए तथा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
चरण 2: अब आपके मोबाइल पर एक OTP आया होगा उस OTP को दर्ज कर के Verify& & proceed पर क्लिक करे।
चरण 3: अब Raise an issue पर क्लिक करें तथा वहां उपलब्ध विकल्प में से एक को चुने।
चरण 4: अब आप को जिस चीज में सुधार करना है उसको चुने एवं सुधार की प्रक्रिया को पूरा करे।

चेतावनी : आप अपने प्रमाण-पत्र को एक ही सुधार कर सकते है और सुधार की गई जानकारी आपके अंतिम प्रमाण पत्र पर दिखाई देगा।

ज्यादा जानकारी के लिए राज्य स्वास्थ्य सीमित,बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

राज्य स्वास्थ्य सीमित,बिहार द्वारा जारी पोस्टर :-

स्रोत : http://statehealthsocietybihar.org/ एवं हिंदुस्तान अखबार।

Post a Comment

0 Comments