न्यायालय,
श्रीमान विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) सह अपर सत्र न्यायाधीश...... (खली जगह पर संबंधित न्यायालय का नाम लिखना है)
हाजीपुर , वैशाली
संदर्भ.... थाना कांड संख्या ....../२०२२
सरकार द्वारा...... ------- सूचिका
बनाम
........x वगैरा -------------- मुदालय
दफा :- ३६(६a), भारतीय दण्ड संहिता , ४ पॉक्सो एक्ट
महाशय ,
यह प्रार्थना पत्र उक्त वाद की पीड़िता के तरफ से प्रतिकर एवं अन्य अनुदान की राशि प्राप्ति हेतु विनम्र पूर्वक प्रस्तुत किया जा रहा हैं जो निम्न्वत है:-
(१) यह की पीड़िता एक गरीब लड़की है, जिसके साथ मुदालय पीड़िता के माता पिता के गैरहाजिरी में ऑटो रिक्शा में बैठाकर दूसरे जगह ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। जिसके कारणवश पीड़िता सदमा में है वो बीमार रहती है।
(२) यह की पीड़िता के माता पिता गरीब है जो मजदूरी करके अपना वो अपने बच्चो का लालन पालन करते हैं।
(३) यह की पीड़िता के साथ जघन्य अपराध हुआ है जिससे वो हमेशा बीमार वो सदमे में रहती है।
(४) यह की अभियोजन के क्रम मे पीड़िता ने अपने साथ घटी घटना को सत्य बताया है।
(६) यह की पीड़िता को स्वास्थ्य वो पुनर्वास वास्ते आर्थिक मदद की अति आवश्यक है।
(७) यह की पीड़िता को आज तक सरकार या किसी संस्था द्वारा सहायता, प्रतिकर या अनुदान नही मिला है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि पीड़िता के पुनर्वास एवम् भरण पोषण हेतु सरकार से प्रतिकर राशी एवम् अन्य अनुदान राशि दिलाने की कृपा की जाए।
रेप , गैंग रेप के पीड़िता को कितना प्रतिकर/ अनुदान मिलेगा जानने के लिए नीचे दिए लिंक पे क्लिक करे : https://youtu.be/kLKIiNPQJgA
रेप , गैंग रेप के पीड़िता को प्रतिकर/ अनुदान के लिए पेटिशन कैसे लिखे , जानने के लिए नीचे दिए लिंक पे क्लिक करें:-
0 Comments