www.neerajlegaladvisor.in में आपका स्वागत करता हूँ। आशा करता हूं आपको मेरा यह आर्टीकल पसंद आएगा , पिछली आर्टीकल (post) में हमलोगों ने जाना ऑनलाइन आर टी आई (online RTI /RIGHT TO INFORMATION ACT 2005) किस प्रकार फाइल/आवेदन/request कर सकते है। आज हम जानेंगे हमारे द्वारा आर टी आई आवेदन/फाइल कीये गए request को तय समय/निश्चित समय तक जवाब/उत्तर/answer नही मिलता है तो कीस प्रकार से अपील किया जा सकता है। तो अब ऑनलाइन आर टी आई फर्स्ट अपील फर्म को भरने/आवेेेदन करने की प्रक्रिया को समझने का प्रयास करें:-
आर टी आई अधिनियम 2005 (RTI ACT 2005) के तहत rti request का उत्तर समय सीमा तक नही मिलने पर अपील की प्रक्रिया :-
(Online RTI first Appeal from fill up process)
- चरण 1 :- सबसे पहले आप गूगल/गूगल क्रोम या अन्य सर्च इंजन को ओपन करे।
- चरण 2 :- अब आप सर्च इंजन(गूगल) में RTI का ऑफिसियल वेबसाइट (official website) को इंटर करे।
- चरण 3 :- अभी आपके सामने rti (आर टी आई ) होम पेज दिखाई दे रहा होगा ,आप अब होमपेज पर submit First Appeal पर क्लीक करे।
- चरण 4 :- आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ कुछ दिशा निर्देश (guidelines for use of rti online portal) दिए गए है उसको पढ़ ले , पढ़ लेने के बाद i have read and understood the above guidelines को सेलेक्ट करने के बाद सब्मिट/submit ) पर click करे।
- चरण 5 :- अब आपके सामने अपील का फर्म Online rti first appeal from) खुल जायेगा जिसमे आप मांगी गई जानकारी जैसे आर टी आई आवेदन संक्या( online request registration no) , email id (ईमेल आईडी) सेक्युरिटी कोड(security code) को भरे/इंटर रहे।
- चरण 6 :- अब आप submit पर click करे , सबमिट पर क्लिक करते आपके पास अपील के successful का मैसेज प्राप्त होगा , आप इस मैसेज को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
नोट- आपको उपरोक्त सभी चरणों/प्रक्रिया को समझने में समस्या हो या आपके मन मे कोई question को कृपया contact us में अपना question जरूर लिखे।
आप अपना सुझाव भी हमे दे सकते है।
इन्हें भी जाने/देखे:-आर टी आई (RTI) फाइल कैसे करे
0 Comments