RTI (RIGHT TO INFORMATION) ONLINE , ONLINE RTI APPLY PROCESS , सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना कैसे माँगे





नमस्कार दोस्तो, मै नीरज कुमार अपने website 
www.neerajlegaladvisor.in में आपका स्वागत करता हूं। आज हम इस आर्टीकल में online RTI File करने की प्रक्रिया(how can i apply online for  rti)  विस्तार पूर्वक एवं सरल भाषा मे जानेंगें ।


Online RTI File करने की प्रक्रिया:-

Online rti request form के लिए आवश्यक सामग्री-
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • देश का नाम
  • पिन कोड
  • जेंडर
  • डेबिट कार्ड
     इत्यादि

ऑनलाइन rti फाइल करने की प्रक्रिया को जानने के लिए निम्नलिखित चरणों (steps) को धयान पूर्वक पढ़े:-
  • चरण१ (स्टेप 1) :- सबसे पहले आरटीआई (RTI) के आधिकारिक वेबसाइट (official website) को Open करे।
  • चरण २ (स्टेज 2) :- official website को ओपन करने के बाद आपके सामने RTI का होमपेज दिखाई देगा। अब आप ऑफिसियल वेबसाइट के homepage पर दिखाई दे रहे submit request के ऑप्शन को चुनें।
  • चरण ३ (स्टेज 3):- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं आप उसको अच्छे से पढ़ ले ,फिर पेज के नीचे दिए " i have read and understood the above guidelines" को select कीजिये फिर सब्मिट पर क्लिक कीजिए।।
  • चरण ४ (स्टेप 4) :- आपके सामने online rti request form का पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स भरना है जैसे public Authority Details ( select ministry/department/apex body , select public authority)  personal details (name, gender, address,pin code, country, state,rural/urban , education status, phone no/mobile no, email id) request details (citizen,is the applicant below poverty line-yes/no ) उसके बाद आपको text for rti request application में अपना प्रश्न ( question) लिखना होगा किन्तु अगर आपका question ज्यादा है तो आप पीडीएफ फाइल में (supporting document less than 1mb) में अटेच कर सकते है ,अपना question लिखने के बाद आपको make payment पर क्लिक करना होगा, पेमेंट करते ही फर्म में दिए गए आपके मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर successful /rti online request filed successfully का मैसेज आएगा।
  • चरण५ (स्टेप 5) :- अब आप rti successfully वाले मैसेज को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे या उस मैसेज में दिए गए डिटेल जैसे rti registration no आदि को किसी पेज पर लिख कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले ।
नोट-उपरोक्त सभी पंक्ति को पढ़ने एवं समझने तथा RTI फाइल करने में आपको किसी प्रकर की समस्या हो तो कृपया नीचे दिखाई दे रहे contact us में अपने question को मेरे से पूछ सकते है, आपकी मदद कर के मुझे अत्यंत खुशी मिलेगी , दोस्तो अगले आर्टिकल में  RTI REQUEST का जवाब सही समय पर नही मीलने पर इसके लिए किस प्रकार अपील की जा सकती है इसके बारे में जानेंगे। 

वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन आरटीआई फाइल करना सीखे :-

Post a Comment

0 Comments