नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप सभी कुशल होंगे।
आज का पोस्ट उनके लिए महत्वपूर्ण है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्र2020-21 में नामांकन कराना चाहते है और उन्हें रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख मालूम/पता नही है। तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगें delhi university के पोस्ट ग्रेजुएट, अंदर ग्रेजुएट, एम फिल,पीएच दी जैसे कोर्सेज में कब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकता हैं? दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन का एक मौका और दिया गया है। यह सराहनीय कार्य है।
Du (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के द्वारा 19 जुलाई 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें बताया गया कि जो छात्र-छात्राएं ug,pg,m.p.hil,ph.d आदि कोर्स के लिए अभी तक अपना आवेदन नही किये है वे अपना आवेदन 31 जुलाई 2020 के शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है। यह सूचना सत्र 2020-21 में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल (अधिकारिक) वेबसाइट को देखे।
नीचे आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया सूचना देख सकते है:-
इन्हें भी देखें:-,
RTI FILE PROCESS(सूचना का अधिकार के तहत आवेदन):- rti online process click to view
Rti apeal process(अपील प्रक्रिया) :- Click to view
0 Comments