आपको मेरे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद देता हूँ , आशा करता हूँ आप कुशल मंगल होंगे।
आज का पोस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से अपना कोर्स कर रहे है , वैसे छात्र - छात्रा जो TEE 2020 (टर्म एन्ड एग्जामिनेशन) परीक्षा फॉर्म नही भर सके है तथा जो विद्यार्थि (students) अभी तक अपना असाइंमेंट जमा नही कर सके है उनको इग्नू के द्वारा सूचना दिया गया है कि जिन छात्र छात्राओं ने अब तक TEE 2020 का फॉर्म नही भरे है या जो अपना असाइंमेंट अभी तक जमा( SUBMIT) नही किये है उनको एक मौका और दिया गया है ।
अब TEE 2020 का फॉर्म एवं असाइंमेंट 15 जुलाई 2020 तक सब्मिट किया जा सकता है।
नोट- विशेष जानकारी के लिए IGNOU(इग्नू) के ऑफिसियल (अधिकारीक) वेबसाइट को अवश्य देखे, आपके सुविधा के लिए इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दे रहा हूँ जिस पर क्लिक करते ही IGNOU का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा- www.ignou.ac.in
इन्हें भी देखे:-
0 Comments