Rti online status kaise check kare | rti online request view status


नमस्कार दोस्तो , आशा करता हूं आप कुशल मंगल होंगे।
आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन आर टी आई आवेदन का स्टेटस कैसे देखेंगे। दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने जाना online rti kaise file karenge  (ऑनलाइन आरटीआई आवेदन)। दोस्तों अगर आप अभी तक मेरा पिछले पोस्ट को नही पढ़ा तो आपको उसका लिंक दे रहा हूं ताकि आप आसानी से आरटीआई आवेदन का प्रक्रिया जान सके,आप को बस लिंक पर क्लिक करना होगा और मेरा पिछला पोस्ट आपके सामने होगा:-
Rti apeal process :- Click to view
अब हम आपको online rti first appeal status को चेक करने की प्रक्रिया को सीखेंगे।
RTI ONLINE REQUEST VIEW STATUS PROCESS: ( RTI स्टेटस देखने की प्रक्रिया):-
चरण 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के सर्च इंजन(गूगल) को ओपेन करे।
चरण 2- अब आप rti का ऑफिसियल वेबसाइट को खोले।
चरण 3- आपके सामने आरटीआई का होमपेज दिखाई दे रहा होगा।
चरण 4- अब आप होमपेज पर दिखाई दे रहे view status पर क्लिक करे।
चरण 5- अब आपके सामने online rti status form दिखाई दे रहा होगा जहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर  (rti online request का रजिस्ट्रेशन नंबर) एंटर करना होगा,फिर उसके नीचे आपको अपना ईमेल आईडी लिखना होगा,फिर उसके नीचे एक सेक्युरिटी कोड डालना है(सेक्युरिटी कोड वही पर लिखा होगा उसी को देख कर भर देना होगा।) इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे।
चरण 6- सब्मिट करते ही आपके सामने आरटीआई  (rti) का स्टेटस दिखाई देगा जिसको आप प्रिंट आउट करके भविष्य के लिए रख सकते है।

नोट- आपको आरटीआई से सम्बंधित कोई समस्या है या आपके मन मे कोई प्रश्न हैं  तो कृपया contact form में अपनी प्रश्न लिखे, आप अपना सुझाव भी दे सकते है। आपको बता दे कि हम आरटीआई (RTI) का सीरीज चल रहा रहे है कुछ दिनों से मैं rti टॉपिक पर अपना पोस्ट लिख रहा हूँ आपको सूचना का आधिकार (RTI) के बारे विस्तृत जानकारी चाहिये तो आप हमारे वेबसाइट को नियमित पढ़ते रहिये। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments