BPSC 65th Mains exam 2020 | बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा एवं 31 वी न्यायिक सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा स्थगित

नमस्कार दोस्तो मैं नीरज कुमार आपका अपने वेबसाइट   www.neerajlegaladvisor.in में आपका स्वागत करता हूँ। आज मैं बहुत महत्वपूर्ण सूचना को आपके समक्ष
साझा कर रहा हूँ । BPSC (BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION) के द्वारा BPSC 65 th mains (written) exam एवं 31वी न्यायिक सेवा (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा से समन्धित एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 



बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपने ऑफिसियल ( अधिकारिक ) वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करके 65वी संयुक्त मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) एवं 31वी न्यायिक सेवा (प्रारम्भिक) को स्थगित कर दिया है। जैसा कि ज्ञात है 65वी संयुक्त मुख्य परीक्षा 04/08/2020 , 05/08/2020 , 07/08/2020 एवं 31वी न्यायीक सेवा (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 09/08/2020 को आयोजित होने वाली थी। किंतु BPSC ने अपरिहार्य कारणों के कारण 65वी संयुक्त मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है , उक्त परीक्षा का आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी ऐसी सम्भावना है।
नीचे आप आयोग (बिहार लोक सेवा आयोग) द्वारा official website (अधिकारिक वेबसाइट) पर जारी किया गया notice/notification को देख सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करें।
इन्हें भी देखे:-

नोट- 64 वी बिहार लोक सेवा आयोग  (64th bpsc mains examination result) का रिजल्ट 15 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक आने की सम्भावना है।

Post a Comment

0 Comments