S K J LAW COLLEGE MUZAFFARPUR
ADMISSION PROCESS
ADMISSION SYLLABUS
ADMISSION PROCEDURE
ADMISSION ELIGIBILITY
ADMISSION DOCUMENTS
ADMISSION MODE
Skj law college muzaffarnagar ( Sri Krishna jubilee law college gannipur muzaffarpur)
बिहार राज्य के LAW(विधि) कॉलेज में एक है , इस आर्टिकल में हम SKJ LAW कॉलेज में नामांकन(ADMISSION) लेने की प्रकिया,योग्यता को जानेंगे।
एस के जे लॉ कॉलेज(SKJ LAW COLLEGE) निम्न कोर्सेज कराती है:-
(१) BA LLB( 5 YEARS)
(२) LLB (3 YEARS)
योग्यता:-
(1) BALLB = 10+2(INTERMEDIATE)
Marks=minimum 50% General, 45% OBC
40% SC /ST/PWD/CW
(2)LLB = GRADUATION (BA, Bcom, BSC etc.)
Marks= (minimum) 50% General, 45% OBC
40% SC /ST/PWD/CW
LLB में नामांकन प्रकिया:-
एल एल बी में नामांकन के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से s k j law college में admission entrance exam का फर्म भरना होगा, उसके बाद एडमिशन के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड के माध्यम से प्रवेश परीक्षा(Entrance Test) देना होगा ,उसके बाद पास हुए Candidate की सूची कॉलेज के नोटिस बोर्ड/वेबसाइट पर लगा दिया जाता हैं,
Entrance test में सफल उम्मीदवार आसानी से कॉलेज में जा कर नामांकन पत्र को भरकर अपना नामांकन करा सकते हैं। आप यह आर्टीकल www.neerajlegaladvisor.in
पर पढ़ रहे हैं।
ऑनलाइन(Skj law college )में प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया:-
(1) skj law college के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
(2) Apply Online पर click करे
(3) उसके बाद Click here for an account and apply online पर क्लिक करे
(4) उसके बाद आपके सामने प्रवेश परीक्षा का फॉर्म दिखेगा आप उसको अच्छे से भर ले
(5) सबमिट करें और पेमेंट कर दे।
SKJ LAW COLLEGE APPLY ONLINE
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
(1) मोबाइल नंबर
(2) ईमेल आईडी
(3)स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर(50 kb तक)
(4) स्कैन किया हुआ फोटो(100 Kb तक)
S K J LAW COLLEGE APPLY OFFLINE
ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका:-
जो उम्मीदवार skj law कॉलेज में ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरना चाहते है उनको कॉलेज के कार्यालय (ऑफिस) से परीक्षा फर्म लेना होगा (जिसका पिछले वर्ष 200 रुपये शुक्ल रखा गया था ) प्रवेश फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा कर देना होगा ।
ऑफलाइन आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
(1) उम्मीदवार का फोटो
(2) मोबाइल नम्बर
(3) बैचलर डिग्री का अंक प्रमाण पत्र
आदि
नोट:- उम्मीदवार के प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद ही Llb में Admission होगा। किन्तु BALLB के लिए अभी प्रवेश परीक्षा अनिवार्य नही है।
एल एल बी(LLB) प्रवेश परीक्षा का syllabus (सिलेबस):-
कुल अंक-100
विषय- GK, GS, CURRENT AFFAIRS, GRAMMAR, TRANSLATION, आदि
LLB में एडमिशन के लिए एडमिशन शुक्ल( LLB ADMISSION):-
वर्ष 2018 - एडमिशन शुक्ल 1600
वर्ष 2019 -एडमिशन शुक्ल 1800
LLB में प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म शुक्ल:-
वर्ष 2018- आवेदन शुक्ल 200
वर्ष 2019 - आवेदन शुक्ल 200
एडमिशन फॉर्म शुक्ल:-
वर्ष 2018- शुक्ल 500
वर्ष 2019- शुक्ल 500
वर्ष2020-लगभग 800
नोट:- वर्ष2019 में Llb में ऑनलाइन आवेदक की तिथि दिनांक 7 जून से लेकर दिनांक 14 जुलाई रखा गया था और परीक्षा की तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई थी जिसके प्रवेश पत्र को 14 जुलाई से डाऊनलोड करने की तिथि रखी गई थी ,प्रवेश परीक्षा skj law कॉलेज में ही आयोजन की है थी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने वाले को एक ही साथ प्रवेश परीक्षा ली गई थी। लगभग मार्च से लेकर जून तक ऑफलाइन आवेदन करने की सम्भावना रहती है । वर्ष 2020 में जून महीने तक ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रवेश के लिए आवेदन नही लिया गया है सम्भावना जताई जा रही है कि वर्ष2020 में जुलाई माह से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा सकता है।
BA LLB ( 5 वर्षिय कोर्स) में नामांकन लेने की प्रक्रिया:-
एस के जे लॉ कॉलेज से BALLB करने के लिए कैंडिडेट/उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नही है।
BALLB में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को कॉलेज में जा कर एडमिशन फॉर्म भर कर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर हाथो हाथो एडमिशन लिया जा सकता है, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर SKJ लॉ कॉलेज में एडमिशन होता आ रहा है।
BALLB में एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
(1)फोटो
(2)10वी का अंक प्रमाण पत्र
(3) 10वी का प्रवेश पत्र
(4) 12वी का अंक प्रमाण पत्र
(5) 12वी का प्रवेश पत्र
(6)12वी का CLC
इत्यादि
एडमिशन फॉर्म शुक्ल:-
वर्ष 2018- शुक्ल 500
वर्ष 2019- शुक्ल 500
वर्ष2020-लगभग 800
LLB में एडमिशन के लिए एडमिशन शुक्ल( LLB ADMISSION):-
वर्ष 2018 - एडमिशन शुक्ल 800
वर्ष 2019 -एडमिशन शुक्ल -
आशा करता हूं आपको मेरा आर्टिकल पंसद आया होगा , अगर आपको एडमिशन लेने की प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या हो या आपके मन मे कोई question हो तो कृपया नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में अपना question जरूर लिखे ।
धन्यवाद।
इन्हें भी जाने:-
0 Comments