जाने नई शिक्षा नीति 2020 क्या है? | नई शिक्षा नीति 2020 | National Education Policy 2020


 नई शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020 ) भारत सरकार की शिक्षा नीति है जिसको 29.07.2020 (29 जुलाई 2020) को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। लगभग 34 साल बाद नई शिक्षा नीति आई है । 1986 के बाद 2020 में नई शिक्षा नीति आई है। national education policy 2020 पूर्व के शिक्षा नीति से अधिक लाभदायक सिद्ध हो सकती है क्योंकि नई शिक्षा नीति में बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ स्किल/हुनर को भी काफी ज्यादा महत्व दिया गया है। पहले विद्यार्थियों को दसवीं के बाद अपने मनपसंद विषय चुनने की आजादी होती थी लेकिन नई शिक्षा नीति में अब छात्र अपना मनपसंद विषय चुन सकते है। नई शिक्षा नीति के आने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय के नाम मे बदलाव कर दिया गया है अब मानव संसाधन मंत्रालय को "शिक्षा मंत्रालय" के नाम से जाना जाएगा।


नई शिक्षा नीति 2020 की विशेषता:-

  • पांचवी वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिये मातृ भाषा/स्थानीय भाषा मे पढ़ाई होगी। इस नीति के कारण विद्यार्थियों पर अंग्रेजी भाषा(विदेशी भाषा) का बोझ नही रहेगा, नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद छात्र-छात्राएं भारत देश के मातृ भाषा मे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है उन्हें अंग्रेजी भाषा से डरने की जरूरत नही है।
  • छठी वर्ग से विद्यार्थियों के वोकेशनल कोर्स शुरू हो सकती है तथा छठी कक्षा से छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप कर सकते है । उदाहरण के लिए किसी छात्र -छात्राओ को कम्प्यूटर कोडिंग या पेंटिंग में रुचि है और वे इन्टर्नशिप करना चाहते है तो वैसे छात्र छात्राएं अपना इंटर्नशिप आसानी से कर सकते है।
  • कोर्स को बीच मे छोड़ने पर : - (1) पहले वर्ष पूरे होने पर पढ़ाई छोड़ने वाले को "प्रमाण पत्र" , (2) दूसरे वर्ष पूरा होने पर पढ़ाई छोड़ने वाले को "डिप्लोमा",(3) अंतिम वर्ष पूरा होने पर "डिग्री" दिया जाएगा।
  • निजी तथा सरकारी दोनो शिक्षण संस्थाओं के लिए एक ही नियम होगा। 
  • विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ स्किल्स को विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा।
  • 5+3+3+4 का फॉर्मेट होगा।
  • विद्यार्थियों को मनपसंद विषय चुनाव करने की आजादी होगी।
  • कक्षा 9 से कक्षा 12 में सेमेस्टर के अनुसार साल में दो बार परीक्षा आयोजित होने की सम्भावना हैं।

5+3+3+4 क्या है? | क्या है 5+3+3+4 | What is 5+3+3+4 education system | 

"5+3+3+4" को नई शिक्षा नीति के स्टेज के रूप में समझा जा सकता है । 5+3+3+4 को मै आसान शब्दो मे समझाने का प्रयास करता हूँ।

"5+3+3+4" में से 5 को आप स्टेज 1 एक मान लीजिए , स्टेज एक के अंतर्गत प्राइमरी क्लास से क्लास 2 कक्षाएं  होगी। स्टेज एक मे 3 साल से 8 साल के उम्र के  बच्चे हो सकते है।
"5+3+3+4" में से पहले वाले  3 को आप स्टेज 2 मान लीजिए, स्टेज 2 के अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 5 तक कि कक्षाएं होगी। स्टेज 2 में 8 साल से लेकर 11 साल के उम्र के बच्चे हो सकते है।
"5+3+3+4" में से दूसरे नम्बर वाले  3 को आप स्टेज 3 मान लीजिए, स्टेज 3 के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं आएगी । स्टेज 3 में 11 साल से लेकर 14 साल के उम्र के बच्चे हो सकते है।
"5+3+3+4" में से 4 को आप स्टेज 4 मान लीजिए, स्टेज 4 के अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं आएगी । स्टेज 4 में 14 साल से लेकर 18 साल  के उम्र बच्चे हो सकते है।

नई शिक्षा नीति 2020 के शैक्षणिक एवं पाठ्यक्रम का ढांचा:-

5+3+3+4

Foundation : फाउंडेशन 5 साल का होगा जिसमें से 3 साल आंगनबाड़ी या अन्य प्री स्कूल के लिए । तथा 2 साल " कक्षा 1 एवं 2 " के लिए होगा , कक्षा 1 एवं 2 " में 6 साल से लेकर 8 साल के उम्र के बच्चे पढ़ेंगे।

Preparatory : यह 3 साल का होगा जो कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक " के लिए होगा , कक्षा 3 से 5 तक " में 8 साल से लेकर 11 साल के उम्र के बच्चे पढ़ेंगे।

Middle : यह 3 साल का होगा जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक " के लिए होगा , कक्षा 6 से 8 तक " में 11 साल से लेकर 14 साल के उम्र के बच्चे पढ़ेंगे।

Secondary : यह 4 साल का होगा जो कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक " के लिए होगा , कक्षा 9 से 12 तक " में 14 साल से लेकर 18 साल के उम्र के बच्चे पढ़ेंगे।


उच्च शिक्षा जैसे लॉ/कानून ,चिकित्सीय शिक्षा/मेडिकल पर इस नीति के अंतर्गत बदलाव नही हुए है।


इन्हें भी जाने:-
NAD ID क्या है? सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य क्यो है? जानने के लीये नीचे दिए लीक पर क्लिक करें:-


ऑनलाइन आरटीआई अपील प्रक्रिया :- 

ऑनलाइन आरटीआई आवेदन/अपील स्टेटस देखने की प्रक्रिया :-

ऑफलाइन आरटीआई फाइल करने की सबसे आसान तरीका:-

[उपरोक्त आर्टिकल को समझने में आपको समस्या हो या आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो contact us में आप अपना प्रश्न लिखिए हम आपके प्रश्नों का जवाब 48 घण्टे के अंदर देंगे। आप अपना सुझाव भी दे सकते है।]

Post a Comment

0 Comments