बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक तथा प्रारक्ष अवर निरीक्षक (Police Sub-inspector and Sargeant) के पदों पर भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के नोटिफिकेशन को BPSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बीपीएसएससी (bihar police sub-ordinate services commission) के विज्ञापन संख्या 03/2020 में कुल 2213 पदों पर भर्ती के लिए सूचना दी गई। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तारीख तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तारीखें:-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि= 14 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि= 29 सितंबर 2020
योग्यता :-
बैचलर्स डिग्री (ग्रेजुएशन)
बीपीएसएससी के इस वैकेंसी में पदों की संख्या का विवरण:
(विज्ञापन संख्या 03/2020 )
पदों की कुल संख्या= 2213
पुलिस अवर निरीक्षक= 1998
प्रारक्ष निरीक्षक= 215
भर्ती प्रक्रिया:-
Police sub inspector एवं sargeant के पदों पर भर्ती के लिए बीपीएसएससी के द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे उन्ही का चयन होगा।
परीक्षा एवं सिलेबल्स :-
प्रारम्भिक परीक्षा:
कुल अंक 200
समय 2 घण्टे
प्रश्नों की संख्या 100
विषय= सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटना
[उपरोक्त सम्भावित विषय है]
नोट: मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए प्रारम्भिक परीक्षा में उम्मीदवार को 30% अंक लाना अनिवार्य है।
मुख्य परीक्षा:
(मुख्य परीक्षा दो पत्रो में हो सकती हैं।)
कुल अंक 200
समय 2 घण्टे
प्रश्नों की संख्या 100
विषय=
पहला पत्र- सामान्य हिंदी
दूसरा पत्र- सामान्य अध्ययन[सामान्य विज्ञान, भूगोल(भारत का),इतिहास(भारत का) नागरिक शास्त्र(भारत का),रीजनिंग]
【उपरोक्त सम्भावित विषय है】
ज्यादा जानकारी के लिए बीपीएसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट को देखे।
इन्हें भी जाने:-
NAD ID क्या है? सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य क्यो है? जाने click here
Online RTI FILE PROCESS:- click here
ऑनलाइन आरटीआई अपील प्रक्रिया :- click here
ऑनलाइन आरटीआई आवेदन/अपील स्टेटस देखने की प्रक्रिया :- click here
ऑफलाइन आरटीआई फाइल करने की सबसे आसान तरीका जाने click here
0 Comments