नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप कुशल होंगे। आज मैं इस आर्टीकल में CET से सम्बंधित जानकारी देने वाला हूँ। CET क्या है ? एवं इसकी क्या विशेषता है ? , जो सज्जन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है उनके लिए यह आर्टिकल अत्यधिक महत्व है।
CET (Common Eligibility Test) : 19 अगस्त 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने NRA ( National Recruitment Agency ) के गठन को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के सरकारी नौकरियों के लिए अब एक ही प्रारम्भिक परीक्षा (CET) होगी । शुरूआती दौर में सबसे पहले बैंकिंग, रेलवे एवं एसएससी के प्रारंभिक परीक्षा को मर्ज किया जाएगा आप ऐसे समझिये " पहले रेलवे, बैंक,तथा एसएससी अपने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग परीक्षाओं का आयोजन करती थी लेकिन अब CET के द्वारा इन सभी बोर्डो की एक ही प्रारंभिक परीक्षा होगी जिससे उम्मीदवारों को काफी लाभ मिलेगा। " CET के लागू होने से लगभग ढाई करोड़ उम्मीदवारों को लाभ हो सकता है। CET के लागू होने से पहले उम्मीदवारों को रेलवे, एसएससी, बैंकिंग के परीक्षाओ में बैठने के लिए अलग अलग फार्म भरने होते थे तथा बैंकिंग, रेलवे, एसएससी के प्रारंभिक परीक्षा को देंने के लिए उम्मीदवारों को अलग अलग तिथि पर अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर जा कर परीक्षा देनी होती थी किंतु NRA के लागू हो जाने से बैंकिंग, रेलवे, एसएससी की प्रारंभिक परीक्षाओं को मर्ज कर दिया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को इन तीनो प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अलग अलग प्रारम्भिक परीक्षा देने की आवश्यकता नही होगी।
आपको बता दे 1 फरवरी 2020 में जो बजट पेश हुआ था उसमें NRA की चर्चा हुई थी। NRA के गठन में लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा खर्च होने की सम्भावना है। NRA ( National Recruitment Agency ) के द्वारा पूरे देश भर में 1000 परीक्षा केंद्र की स्थापना हो सकती है , परीक्षा केंद्र हर एक जिले में खुलेगी। CET के लागू हो जाने से उम्मीदवारों को बैंकिंग, एसएससी तथा रेलवे के परीक्षाओ के लिए अलग अलग तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होगी।
अगर आप कभी प्रतियोगिता परीक्षा दिए होंगे तो आपको पता होगा कि अपने घर से दूर किसी दूसरे राज्य या शहर में जा कर वहाँ परीक्षा देने में कितनी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब CET के लागू हो जाने से उन सभी समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद नजर आ रही हैं।
CET के फायदे :-
- रेलवे , एसएससी , बैंकिंग तीनो के लिए बस एक प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन होगा ।
- रेलवे , एसएससी , बैंकिंग के लिए एक ही सिलेबल्स होने की सम्भावना है।
- परीक्षा देने अपने जिला से बाहर जाने की जरुरत नही होगी।
- परीक्षा देने में पहले जो यात्रा खर्च लगता था अब उस खर्च में कमी हो सकती है क्योंकि अब जिला मुख्यालय से बाहर परीक्षा होने की सम्भावना नही है।
- परीक्षा का मेरिट लिस्ट तीन साल तक ल लिए वैध होगा।
- CET 12 भाषाओं में होगी ।
- उम्मीदवार अपना स्कोर बेहतर (बढ़ाने) करने के लिए पुनः दूसरी बार परीक्षा दे सकते है।
- इसका (NRA) मुख्यालय दिल्ली में होगा।
- नई शिक्षा नीति 2020 Click here
- बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 Click here
- BRABU ग्रेजुएशन नामांकन डेट बढ़ी Click here
- NAD ID क्या है? सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य क्यो है? जाने click here
- CLAT EXAM 2020 Click here
- Online RTI FILE PROCESS:- click here
- ऑनलाइन आरटीआई अपील प्रक्रिया :- click here
- ऑनलाइन आरटीआई आवेदन/अपील स्टेटस देखने की प्रक्रिया :- click here
- ऑफलाइन आरटीआई फाइल करने का सबसे आसान तरीका जाने click here
0 Comments