Munshi singh law college llb admission 2020 | ms college motihari llb admission process | ms college llb admission online


 नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप कुशल होंगे। इस आर्टीकल में मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी (MUNSHI SINGH LAW COLLEGE) में एलएलबी (LLB) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताऊंगा। 

महत्वपूर्ण दिनांक:-

मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी में LLB के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 13 अगस्त 2020

मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी में LLB के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 सितम्बर 2020

Munshi singh college motihari llb admission procedure

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-

(Required documents)

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • दसवीं का सर्टिफिकेट ( Age proff/ उम्र प्रूफ के लिए) (स्कैन किया हुआ) [साइज 200kb तक]
  • पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन किया हुआ) [200 kb तक]
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर (स्कैन किया हुआ) [100 kb तक]
  • ग्रेजुएशन का मार्क्स सीट (स्कैन किया हुआ)  [200kb तक]
  • 400 रुपये आवेदन शुल्क ( ऑनलाइन पेमेंट करना होगा)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :-
(Online Application Process)
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल या किसी सर्च इंजन को ओपन करे।
  • अब आप गूगल में  munshi singh law college motihari/ms college motihari का अधिकारिक वेबसाइट (official website) को ओपन करे।
  • अब आपके सामने मुंशी सिंह कॉलेज का ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज दिखाई दे रहा होगा।
  • होम पेज पर ही  आपको notice board या latest event  पर Apply for admission in llb 2020-21 का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , आपको उसी Apply for admission in llb 2020-21 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Apply for admission in llb 2020-21  पर क्लीक करते है आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जहाँ पर llb के ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित कुछ दिशा निर्देश दिए गए है। उसी पेज के नीचे की तरफ लाल रंग के बॉक्स में apply for admission in llb 2020-21 का ऑप्शन होगा। आपको उस पर क्लीक करना है। 
  • अब आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (new candidate registration) का पेज खुल जायेगा। जहाँ पर आपको अपना नाम,मोबाइल नंबर, कोर्स का नाम,ईमेल आईडी, डालना है तथा आपको एक पासवर्ड जो आपको याद रह सके उसे एंटर कर देना है।(याद रहे इसी पासवर्ड की सहायता  से आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए log in कर सकते है।)
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको log in के ऑप्शन क्लीक करना होगा।
  • अब आप अपने ईमेल आईडी एवं रजिस्ट्रेशन के समय एंटर किये पासवर्ड की सहायता से log in कर ले।
  • अब आपके सामने llb में ऑनलाइन आवेदन का फार्म दिखाई देगा,जहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी एवं कुछ डॉक्यूमेंट उपलोड करना होगा । उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। उसके बाद सब्मिट कर देना होगा। 
ज्यादा जानकारी के लिए कॉलेज से सम्पर्क करें अथवा कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट को देखे।

नोट - इस कॉलेज से सम्बंधित कुछ प्रश्नों का जवाब पूछना था तो जब मैंने इस कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए फोन नम्बर पर कॉल किया तो फोन नही लग रहा था , एवं जब मैंने कॉलेज के ईमेल आईडी पर मेल किया तो मेल का जवाब 48 घण्टे में भी नही मिला। आपसे निवेदन है कि आप अपनी आवेदन करते समय पूरी सावधानी के साथ फार्म भरे। 

【  इस आर्टीकल से सम्बंधित आपके मन मे कोई प्रश्न है या आप कोई सलाह देना चाहते हैं तो contact us में अपने प्रश्नों/सलाहों को लिखे । धन्यवाद जय हिंद जय भारत】

इन्हें भी जाने:-
  • नई शिक्षा नीति 2020 Click here
  • CET क्या है? NRA क्या है? Click here
  • बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 Click here
  • BRABU ग्रेजुएशन नामांकन डेट बढ़ी Click here
  • NAD ID क्या है? सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य क्यो है? जाने click here
  • CLAT EXAM 2020 Click here
  • Online RTI FILE PROCESS:- click here
  • ऑनलाइन आरटीआई अपील प्रक्रिया :- click here
  • ऑनलाइन आरटीआई आवेदन/अपील स्टेटस देखने की प्रक्रिया :- click here
  • ऑफलाइन आरटीआई फाइल करने का सबसे आसान तरीका जाने click here

Post a Comment

0 Comments